मिस यूएसए कल्पो बनीं मिस यूनिवर्स, शिल्पा सिंह चूकीं

मिस यूनिवर्स 2012 का खिताब मिस यूएसए ओलिविया कल्पो ने जीता है। अमेरिका के लॉस वेगास में हुए कड़े मुकाबले में मिस फिलीपींस को हराकर ओलिवियो ने यह खिताब जीता। मिस फिलीपींस दूसरे स्थान पर रहीं और उसके बाद मिस वेनेजुएला, मिस ऑस्ट्रेलिया, मिस ब्राजील रहीं।

20 वर्षीय कल्पो को पिछले साल की मिस यूनिवर्स अंगोला की लीला लोपेज ने ताज पहनाया।

वहीं, भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह इस मुकाबले में टॉप 16 में तो पहुंचीं, लेकिन टॉप टेन में पहुंचने से चूक गईं। उन्हें इस खिताबी होड़ से बाहर होना पड़ा। शिल्पा से खिताब की उम्मीद थी, लेकिन टॉप 10 में उनके नहीं आने से भारत को निराशा हुई।

बिहार में जन्मी शिल्पा कंप्यूटर स्नातक हैं। वह फिलहाल इंफोसिस कंपनी में कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता आईएमशी की विजेता उत्तराखंड की उर्वशी राउतेला को प्रतियोगिता में न्यूनतम उम्र सीमा से कम पाए जाने के कारण खिताब की दावेदारी गंवानी पड़ी थी। इसके बाद शिल्पा का चयन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया था।

दुनियाभर की 89 सुंदरियों ने लास वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था।

मशहूर अमेरिकी गायक की लो ग्रीन, वेनेजुएला के बेस बॉल चैंपियन पाबलो सैंडोवाल, जापान के मशहूर शेफ माशाहारू मोरीमोतो और अमेरिकी बीच वॉलीबॉल चैंपियन केरी वाल्स जेनिंग्स प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडल में शामिल थे।

error: Content is protected !!