बाड़मेर में 38 हजार करोड़ का निवेश

जयपुर। राजस्थान में रिफाइनरी की स्थापना को लेकर बुधवार को सीएमओ में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में आला अघिकारियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी की जल्द से जल्द स्थापना के दिशा निर्देश दिए। बैठक में अघिकारियों ने बताया कि रिफाइनरी से प्रदेश में 38 हजार करोड़ रुपए का निवेश आएगा तथा हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस यूनिट की उत्पादन क्षमता 6 लाख मैट्रिक टन होगी।

बैठक में बाड़मेर क्षेत्र में रिफाइनरी के साथ-साथ पॉलिमर प्लास्टिक यूनिट लगाने की सम्भावनाओं पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई सम्भावनाओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक में उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक, मुख्य सचिव सीके मैथ्यू, भारत सरकार के पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त सचिव सुधीर भार्गव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्रीमत पाण्डे, प्रमुख शासन सचिव डॉ. गोविन्द शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य एवं मुख्यमंत्री के सचिव (द्वितीय) रजत मिश्र भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!