पाकिस्तान में विस्फोट में एएनपी नेता सहित 14 लोग घायल

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खबर-पखतुनख्वा प्रांत में सड़क किनारे रखे गए एक विस्फोटक से अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता बशीर खान उमरजई और उनके काफिले में मौजूद 13 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमरजई एक अदालत परिसर की तरफ जा रहे थे, जब प्रांत के चारसाडा जिले स्थित खान गरी इलाके में उनके वाहनों के काफिले को सड़क किनारे बम रख कर निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में उमरजई, उनके बेटे शकील बशीर उमरजई और लगभग 12 अन्य लोग घायल हुए।

सभी घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट रिमोट के जरिये किया गया। पुलिस ने इलाकी की घेराबंदी कर तलाशी ली, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

error: Content is protected !!