अमेरिका, 07 सितम्बर: अमेरिका के ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) स्थित हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका में वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेव्ज़ कॉन्फरेंस में भाग लेने एवं शोधपत्र वाचन के लिए अजमेर से डॉ. आशुतोष पारीक पहुँचे हैं। यह त्रिदिवसीय संगोष्ठी 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी, जिसका मुख्य विषय “वैदिक परम्परा में टकराव और विवाद का निवारण, प्रबन्धन और समाधान” रहेगा। इसमें विश्वभर के संस्कृत विद्वान् सम्मिलित होंगे।
डॉ. पारीक, जो वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ के सदस्य हैं, वर्तमान में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में सह आचार्य के रूप में कार्यरत हैं। वे इस संगोष्ठी में “वैदिक सिद्धान्तों में वैश्विक सद्भाव: संघर्षों के समाधान एवं विश्वकल्याण” विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे और विभिन्न सत्रों का संचालन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे ह्यूस्टन एवं न्यूयॉर्क के संस्कृत विद्वानों से भी मिलेंगे, तथा अमेरिका में कार्यरत संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं और आर्यसमाज से जुड़े लोगों के साथ भी संवाद करेंगे।
डॉ. पारीक संस्कृत के अनुसंधानपरक कार्यों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने पहले भी संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, और नेपाल जैसे देशों में अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं। वे इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर संस्कृत स्टडीज़ के भी सक्रिय सदस्य हैं और संस्कृत भाषा, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन में जुटे हुए हैं।
इस संगोष्ठी के संयोजक वाईडर एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज़ के अध्यक्ष प्रो. शशि केजरीवाल और वेव्ज़ इण्डिया की अध्यक्ष प्रो. शशि तिवारी होंगे। इसमें अमेरिका, भारत, यूरोप, और एशिया के विभिन्न स्थानों से 100 से अधिक वैदिक विद्वान् भाग लेंगे और संस्कृत भाषा तथा वैदिक ज्ञान की महत्ता पर विचार करेंगे। राजस्थान से डॉ. पारीक इस संगोष्ठी में एकमात्र प्रतिनिधि हैं।
इस संगोष्ठी में हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका के अध्यक्ष प्रो. कल्याण विश्वनाथन, प्रो. सुभाष काक, प्रो. केन्डेस बेजेट, डॉ. देबीदत्त ऑरोबिंदो महापत्रा, प्रो. सम्पदानन्द मिश्र, डॉ. प्रतिभा ग्रामेन, डॉ. राज वेदम्, प्रो. सी. उपेन्द्र राव, प्रो. बलराम सिंह, प्रो. रणजीत बेहरा, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता आदि प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान शामिल होंगे। उक्त जानकारी डॉ.सुरेन्द्र जोशी व सुशील पारीक ने दी।