आज दिनांक 09 सितम्बर 2024 – राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से अजमेर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर डाक्टर द्रौपदी कोली के नेतृत्व में अजमेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार भेंटकर अजमेर में दोनों नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह व लक्ष्मी धोलखेड़िया को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अ, ब ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उनका हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. द्रोपदी कोली ने बताया कि आज जयपुर मुलाकात में माननीय गोविन्द सिंह डोटासरा को अजमेर की जनता, भारी वर्षा के जल भराव के कारण घरों में तीन-तीन चार चार फिट पानी घुस जाने एवं तीन-तीन दिन तक नहीं निकलने वाली त्रस्ति व परेशानी से अवगत कराया। इसका मूल कारण अजमेर का बिगड़ा हुआ ड्रेनेज सिस्टम को बताया। साथ ही शहर में जगह-जगह सड़को में बड़े-बड़े घड्डो के कारण आए दिन एक्सीडेंट व लोगों को कमर में शारीरिक तकलीफवाले बढ़ रहे मरीजो की दिन प्रतिदिन बढ़ रही संख्या से परेशानी अवगत कराया। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा टीकाराम जूली व पूर्व अध्यक्ष आरटीडीसी राजस्थान सरकार धर्मेंद्र राठौर से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेड़िया, पाषर्दगण लक्ष्मी बुदेल, नरेश सारवान, ईश्वर राजोरिया, मुकेश पंवार, वसीम खान, शमसुद्दीन, विजय नागोरा, कौशल चित्तौड़िया, बुद्धन जैदिया, सोना धनवानी, मोक्ष नोनिया, मुकेश सबलानिया, महादेव गुर्जर, महेंद्र जोधा, निहितेंद्र सिंह, हरी प्रसाद जाटव मौजूद थे।
भवदीय
(डा. द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069