भारतीय मूल की हलीमा याकूब सिंगापुर संसद की पहली महिला स्पीकर बनीं

भारतीय मूल की हलीमा याकूब सिंगापुर की संसद की पहली महिला स्पीकर चुनी गई हैं। हलीमा ने मंगलवार को कार्यभार भी संभाल लिया।
58 साल की हलीमा स्पीकर बनने से पहले सामाजिक और परिवार कल्याण राज्यमंत्री थी और उन्होंने रविवार को मंत्री पद छोड़ा। हलीमा ने माइकल पाल्मर की जगह ली है जिन्हें शादी से बाहर अफेयर के चलते अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

पाल्मर पीपल्स एक्शन पार्टी के सांसद हैं और उन्होंने 12 दिसंबर को पद से इस्तीफ़ा दिया था। हलीमा 2001 में राजनीति में शामिल हुई थीं। वह लेबर लॉयर रह चुकी हैं और उनके पांच बच्चे हैं।

error: Content is protected !!