शेयर बाजार में हल्की बढ़त

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच घरेलू बाजारों ने सोमवार को हल्की मजबूती के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 41 और निफ्टी 9 अंक की बढ़त के साथ खुले। वहीं, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.20 फीसद यानि 41.10 अंकों की बढ़त के साथ 20,144.63 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले सत्र में 179.75 अंक की तेजी दर्ज की गई थी। इधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.15 फीसद यानि 9.40 अंक की बढ़त के साथ 6,084.05 पर पहुंच गया।ब्रोकरों के अनुसार आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावना से भी बाजार की मजबूती को बल मिला है। मारुति और रिलायंस पवार के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और एशियाई बाजारों में बढ़त का असर भी बाजार पर दिखाई दे रहा है। एशियाई बाजारों में जापान के निक्कई में 0.70 फीसद और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.35 फीसद की मजबूती है। उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोन्स 0.51 की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 53.92 के स्तर पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!