केन्द्रीय विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया

छतरपुर। केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर में चौसठवां गणतंत्र दिवस बड़े हषोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रकम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री आर प्रसाद जी ने की उन्होंने ध्वजारोहण करने के पश्चात विद्यालय के छात्रों को अपने उद्बोधन में बताया कि आजादी के बाद देश ने जहां बहु आ यामी प्रगति की है वह हमारा नैतिक पतन भी हुआ है। जिसे ठीक करना हमारी प्राथमिकता है। पाठ्य सहगामी क्रियाओं के प्रभारी डॉ. अरुण खेररिया के मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम की कड़ी में समूह गान, समूह नृत्य, एकलगायन, भाषण कविता आदि छात्रों ने प्रस्तुत किए। स्काउट एवं गाइड विभाग के प्रभारी श्री आरके जैन भारत माता के जयघोष छात्रों से लगवाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्राची खरे ने किया ध्वजारोहण।
छतरपुर। गतमाह शासन द्वारा स्वीकृत किया गया नवीन स्तुति बाल गृह (घुषयाना मोहल्ला छतरपुर) मैं अधिक्षक श्रीमती प्रांची खरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष बृजेश राय सहित समस्त स्टॉफ व नगर वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील अग्रवाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

प्राची खरे ने किया ध्वजारोहण

छतरपुर। गतमाह शासन द्वारा स्वीकृत किया गया नवीन स्तुति बाल गृह (घुषयाना मोहल्ला छतरपुर) मैं अधिक्षक श्रीमती प्रांची खरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष बृजेश राय सहित समस्त स्टॉफ व नगर वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील अग्रवाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

– संतोष गैंगेले

error: Content is protected !!