परमाणु मुद्दे पर नए सिरे से वार्ता को तैयार ईरान

परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान विश्व शक्तियों के साथ नए सिरे से वार्ता को तैयार है। उसका कहना है कि यदि वाशिंगटन की नीयत साफ है तो वह अमेरिका के द्विपक्षीय वार्ता पर राजी है।

ईरानी विदेश मंत्री अली अकबर सलेही ने कहा कि छह विश्व शक्तियों ने कजाखस्तान में 25 फरवरी को फिर से वार्ता की योजना बनाई है। उन्होंने जोर दिया कि ईरान कभी भी बातचीत से पीछे नहीं हटा। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में सलेही ने कहा,’मेरे पास एक अच्छी खबर है। मुझे पता चला है कि कजाखस्तान में 25 फरवरी को पी5+1 (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और जर्मनी) या यूरोपियन यूनियन 3+3 (फ्रांस, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम तथा चीन रूस और अमेरिका) बैठक करेंगे।’

सलेही ने कहा कि ईरान ने यहां शनिवार को दिए गए उन बयानों पर भी गौर किया है जिसमें अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन और अधिकारियों ने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हमारे परमाणु कार्यक्रमों पर वाशिंगटन के तैयार होने को कहा था।

error: Content is protected !!