डॉ डेथ के वकील जज से पूछ सकेंगे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर में डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जयंत पटेल के खिलाफ हत्या मामले में सुनवाई शुरू होने से पहले वकीलों ने जज से सवाल करने का अधिकार हासिल कर लिया है। क्वींसलैंड में यह अपनी तरह का पहला कानूनी मामला है।

वकील केन फ्लेमिंग के नेतृत्व में 62 वर्षीय पटेल के वकीलों की टीम ने ज्यूरी एक्ट के तहत अपने मुवक्किल के खिलाफ किसी प्रकार की भेदभावपूर्ण भावना को लेकर जजों से सवाल करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था। पटेल पर 2003 में बंडाबर्ग हास्पिटल में इलाज के दौरान 75 वर्षीय मेर्विन मोरिस की मौत का आरोप है। अमेरिका से प्रत्यर्पित कर आस्ट्रेलिया लाए गए पटेल के खिलाफ ब्रिसबेन में बुधवार से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि पटेल ने जरूरी न होने के बावजूद मोरिस का ऑपरेशन किया जिससे उनकी मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक जस्टिस जॉर्ज फ्राईबर्ग ने आवेदन को मंजूरी दी। संभावना है कि 12 न्यायाधीशों को पटेल के खिलाफ अदालत के एक कक्ष में प्रश्नावली को भरने के लिए कहा जाएगा। इन सवालों का जवाब बिना विचार-विमर्श के देना होगा। जवाब भरने के बाद वकील किसी भी जज से सवाल पूछ सकेंगे। जज इन जवाबों को सार्वजनिक कर सकते हैं।

error: Content is protected !!