ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर खेलों में डोपिंग के चलन का खुलासा होने के बाद सभी खेलों को एक नजरिये से देखा जा रहा है, जिससे डोपिंग एजेंसयों ने आरोपियों से गुनाह कबूल करने का आग्रह किया है।
ऑस्ट्रेलियाई अपराध आयोग की जांच में कहा गया कि प्रतिबंधित दवाओं का सेवन ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर खेलों में काफी व्यापक है।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने इस पर शीषर्क दिया ‘खेलों के इतिहास का सबसे काला दिन’ जबकि टेब्लाइड सिडनी डेली टेलिग्राफ ने कहा, खेल कटघरे में’।
विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के अध्यक्ष जान फाहे ने कहा कि इसके खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान होगा। उन्होंने हालांकि द ऑस्ट्रेलियन से कहा कि कोई भी खिलाड़ी आगे आकर मदद करता है तो उसके प्रति नरमी बरती जाएगी।
उन्होंने कहा, यदि आप पकड़े गए तो ऐसी सजा मिलेगी कि हमेशा के लिए खेल से बाहर हो सकते हैं। फाहे ने कहा, यदि वे सजा में कटौती चाहते हैं तो आकर अपना गुनाह कबूल कर सकते हैं। हम उनकी हौसलाअफजाई करेंगे।