अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाके में बर्फीले तूफान के चलते कम से कम एक शख्स की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। बर्फीले तूफान के चलते सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बोस्टन और न्यूयॉर्क सिटी के आसपास और अधिक बर्फबारी तथा भारी तूफान की आशंका जताई है। तूफान के कारण करीब 2.5 करोड़ की आबादी के प्रभावित होने की आशंका है।
मैसाचुएट्स गवर्नर डेवाल पेट्रिक ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजे के बाद यातायात पर रोक लगा दी। 1978 में बर्फीले तूफान के बाद पहली बार इस तरह की स्थिति पैदा हुई है। मैसाचुएट्स के तोंतोन में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी एलेन डनहम ने कहा, यह हमेशा देखने को नहीं मिलता है। यह खतरनाक तूफान का रूप लेने जा रहा है।