पाकिस्तानी तालिबान ने नपुंसकता दूर कर मर्दानगी बढ़ाने वाली वियाग्रा जैसी शक्तिवर्धक दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी है। उसने अश्लील फिल्मों की सीडी बेचन को भी प्रतिबंधित कर दिया है। आतंकी संगठन ने इनकी बिक्री को इस्लामी शरई कानून के खिलाफ बताया है।
तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने पेशावर के निकट कारखानो बाजार के दुकानदारों को चेताया है कि जो भी उनके फरमान को मानने से इन्कार करेगा, उसे कड़ा दंड दिया जाएगा।
कारखानो बाजार के दुकानदारों ने बताया कि शनिवार को उन्हें हाथ से लिखे हुए तालिबान के चेतावनी वाले पर्चे मिले। तहरीक-ए-तालिबान खैबर के नाम से बांटे गए पर्चे में कहा गया है कि अश्लील फिल्मों की सीडी और वियाग्रा जैसी शक्तिवर्धक दवाइयां बेचना शरई कानून के खिलाफ है। इसमें कहा गया है कि दुकानदार इस प्रकार की चीजों की बिक्री छोड़कर कानून के मुताबिक दूसरा कोई कारोबार कारोबार करें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
कारखानो बाजार पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र खैबर का प्रवेश द्वार है। यहां की बहुत सी दुकानों पर खुलेआम अश्लील फिल्मों की सीडी और शक्तिवर्धक दवाएं बेची जाती हैं। शुक्रवार को कलाया में एक डीवीडी वाली दुकान के पास हुए बम विस्फोट में 10 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 26 घायल हो गए थे।