उत्तर कोरिया आज कर सकता है मिसाइल परीक्षण

north-korea-missile-launch-as-country-marks-kim-2sungs-birthdayसियोल। 15 अप्रैल यानी सोमवार को उत्तर कोरिया का राष्ट्रीय दिवस है और इस बार वह अपने संस्थापक किम इल-सुंग के जन्मदिन की 101वीं वर्षगांठ मना रहा है। दुनिया भर की निगाहें इस बात पर टिकी है कि क्या वह आज मिसाइल परीक्षण करेगा। उत्तर कोरिया का इतिहास रहा है कि वो अपने ज्यादातर प्रमुख सैन्य परीक्षण देश के महत्वपूर्ण दिवस पर ही करता है।

पिछले साल इसी दिन सुंग के 100वें जन्मदिन पर उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट का परीक्षण किया था, लेकिन यह विफल रहा था।

पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने पिछले एक सप्ताह से मध्यम दूरी के दो मिसाइल तैनात कर रखें हैं और अधिकांश लोगों का मानना है कि वह आज मिसाइल परीक्षण कर सकता है।

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में उत्तर कोरिया द्वारा तीसरा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध तथा दक्षिण कोरिया व अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से गुस्साए उत्तर कोरिया ने मिसाइल हमले और परमाणु युद्ध की धमकी दी है।

इस बीच चार एशियाई देशों की यात्रा के अंतिम चरण में जापान पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात में मिसाइल परीक्षण उसकी बहुत बड़ी गलती होगी। हालांकि इसके साथ ही केरी ने उत्तर कोरिया को बातचीत का न्यौता भी दिया है।

error: Content is protected !!