अमेरिकी सीनेटर को भेजा गया जहरीला खत

US senator, america, envelope, posionous letterवाशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर रॉजर विकर को मंगलवार जहरीले पदार्थ से भरा एक लिफाफा मिला। अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उस खत में सफेद रंग का रिसिन नाम का एक जहरीला पाउडर था जिसे खाने से इंसान मर भी सकता है। अधिकारी ने बताया कि वो खत उस सांसद के नाम भेजा गया था जो भिन्न सीनेट कमेटी के साथ-साथ सेना कमेटी के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि जब वो खत मेल के तहत विकर के ऑफिस पहुंचा तो जांचकर्ताओं ने इसे अपना काम का हिस्सा समझते हुए इसकी जांच की।

अधिकारियों की रोजाना जांच में इस खत के भीतर क्या है इस बात का पता चला। आखिरकार उस खत को सीनेटर के पास पहुंचने से रोक दिया गया।

गौरतलब है कि रिसिन एक तरह का जहरीला पदार्थ है जिसे खाने से इन्सान तुरंत मर जाता है। ये खत ऐसे शख्स ने भेजा है जिसके पास से रोजाना कानून अधिकारियों के पास मेल व खत आते हैं। हालांकि अब तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!