पाकिस्तानी उलेमाओं ने मतदान को बताया अनिवार्य

Pakistan Election 2013, fatwa, voting compulsoryइस्लामाबाद। पाकिस्तानी मौलानाओं ने फतवा जारी कर आगामी आम चुनाव में वोटिंग को इस्लामिक हुक्मनामे के तहत अनिवार्य बताया है। पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के चेयरमैन अल्लामा ताहिर अशरफी ने बताया कि इस्लामाबाद में 300 से ज्यादा मदरसों ने मिलकर यह फतवा जारी किया है।

अशरफी के मुताबिक, फतवे में मतदान को इस्लामिक प्रतिबद्धता और मतदान नहीं करने को हराम बताया गया है। 11 मई को होने वाले आम चुनाव से पहले जारी यह फतवा प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान से ठीक उलट है, जिसने लोकतंत्र को गैर इस्लामिक बताते हुए लोगों को मतदान न करने की चेतावनी दी थी।

अशरफी ने बताया कि यह आदेश वरिष्ठ उलेमाओं से विचार-विमर्श के बाद जारी किया गया, जिन्होंने लोगों से अच्छे उम्मीदवारों के लिए अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने महिलाओं के मतदान के अधिकार का भी समर्थन किया है।

error: Content is protected !!