पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारियों को सरबजीत से मिलने नहीं दिया: सूत्र

pakistan-stops-indian-consular-access-to-sarabjit-singhइस्लामाबाद। लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत सिंह की हालत जस की तस बनी हुई है। वहीं, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को सरबजीत से मिलने गए भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को रोक दिया गया, जबकि शनिवार को इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को सरबजीत से मिलने की इजाजत दी गई थी।

सूत्रों की मानें तो सरबजीत का हालचाल जानने गए इन दो अधिकारियों को उनसे मिलने नहीं दिया गया। इस घटना के बाद ये साफ नहीं है कि भारत इस बाबत किस तरह का एक्शन लेगा। इन अधिकारियों के रोके जाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। दूसरी तरफ, सरबजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी तक वो वेंटिलेटर पर हैं।

सरबजीत के परिवारवाले लगातार उनको भारत लाने की बात कर रहे हैं। वो लोग चाहते हैं कि उनका इलाज भारत में हो, लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने कोई फैसला नहीं लिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कैदियों ने सरबजीत पर जेल में हमला कर दिया था। ये हमला इस कदर बड़ा था कि सरबजीत कोमा में चले गए और तब से उनको होश नहीं आया है।

error: Content is protected !!