सिंगापुर। भारतीय मूल के 12 वर्षीय छात्र ने अंतिम दौर में 30 छात्रों को पछाड़ते हुए सिंगापुर स्पेलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीत ली है।
एंग्लो-चाइनीज स्कूल में कक्षा छह के छात्र अश्विन शिवकुमार ने शनिवार को हुई आरएचबी-द स्ट्रेट्स टाइम्स नेशनल स्पेलिंग चैंपियनशिप में सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। दसवें राउंड में पल्क्राइटुडनस शब्द का उच्चारण करके उन्होंने यह पुरस्कार अपने नाम किया। कैथोलिक हाई स्कूल के दस वर्षीय छात्र कुआ ले यी दूसरे स्थान पर रहे जबकि रफेल्स गर्ल्स प्राइमरी स्कूल की 11 वर्षीय लोइ सी जियान तीसरे स्थान पर रहीं।
इनाम के रूप में अश्विन को पांच हजार डॉलर (करीब दो लाख 20 हजार रुपये) मिला। इसके अलावा उनके स्कूल को चैलेंज ट्रॉफी दी गई। दूसरे पायदान पर रहे यी को एक लाख 32 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रही जियान को 44 हजार रुपये इनाम में दिए गए। इस चैंपियनशिप का आयोजन सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स और मलेशिया के आरबीएच बैंकिंग ग्रुप द्वारा किया गया था।