सरबजीत की हालत नाजुक, डॉक्टर नाउम्मीद, अब भेजेंगे विदेश

sarabjit-should-be-sent-to-abroad-for-better-treatment-pak-channelsलाहौर। पाकिस्तान सरकार जिन्ना अस्पताल में भर्ती भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने पर विचार कर रही है। पाक चैनलों के मुताबिक पाक अधिकारियों ने सरबजीत की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें विदेश भेजना ठीक होगा की नहीं इस फैसले पर विचार करने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया है।

अस्पताल में सरबजीत की हालत में कोई सुधार होता नहीं नजर आ रहा है। बल्कि उसकी हालत पहले से और नाजुक हो रही है। सरबजीत को देखने लाहौर पहुंचे उसके परिजनों ने पहले ही पाक अधिकारियों से उसे भारत भेजने की मांग कर दी थी।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी जेल में कैदियों के जानलेवा हमले में घायल हुए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के बचने की उम्मीद कम होती जा रही है। जिन्ना अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि भर्ती होने के 45 घंटे बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। उनके मुताबिक, सिर के बड़े हिस्से में चोटों के कारण वह डीप कोमा में हैं।

डॉक्टरों को उनके सिर में तीन सेमी से बड़ा हीमाटोमा [नसों के बाहर खून का थक्का] मिला है, जिसको निकालने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत है। अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने रविवार को एक बार फिर सरबजीत का परीक्षण करने के बाद पाया कि इस हालत में उनकी सर्जरी नहीं की जा सकती। सरबजीत की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पोस्ट-ग्रेजुएटमेडिकल इंस्टीट्यूट के न्यूरोसर्जन व प्रधानाचार्य अंजुम हबीब वोहरा,अस्पताल के न्यूरो विभाग के हेड जफर चौधरी और किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के न्यूरो-फिजीशियन नईम कसूरी का एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिन्ना अस्पताल में अलग आइसीयू बनाया गया है।

रविवार को लाहौर पहुंचीं बहन दलबीर कौर, पत्नी सुखप्रीत कौर और बेटियों स्वप्नदीप व पूनम ने अस्पताल पहुंचकर सरबजीत से मुलाकात की। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनके परिजनों को दूर से देखने की इजाजत दी गई, क्योंकि मरीज के नजदीक जाने से जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि, उनमें से कोई एक मरीज के नजदीक रह सकता है। दलबीर कौर ने बताया कि उनके भाई को लोहे की छड़ से मारा गया है और उनके चेहरे पर सूजन है।

शुक्रवार को लाहौर की कोट लखपत जेल में अन्य कैदियों ने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के सिर पर ईट से, जबकि पेट व गले पर कनस्तर के टुकड़ों से वार किया था। हमले में उनके सिर की हड्डी टूट गई है। फिलहाल वह कोमा में हैं और बेहद गंभीर हैं।

error: Content is protected !!