परिवार की मांग, बेहतर इलाज के लिए सरबजीत को भेजें भारत

family-demands-transfer-sarabjit-to-india-for-better-treatmentलाहौर। पाकिस्तान के जिन्ना अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह से मिलने लाहौर पहुंचे रिश्तेदारों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भारत भेजने की मांग की है। सरबजीत की पत्नी ने पाकिस्तानी अधिकारियों से गुजारिश की है कि सरबजीत को जल्द से जल्द भारत भेज दिया जाए। सरबजीत की हालत इतनी नाजुक है कि डॉक्टरों को उनके बचने की उम्मीद काफी कम लग रही है। उसके परिवार वालों को भी अस्पताल की खिड़की से ही उसे देखने की इजाजत दी गई। सरबजीत की बहन दलबीर कौर, पत्नी सुखप्रीत कौर और बेटियां स्वप्नदीप व पूनम रविवार को लाहौर पहुंची।

डाक्टरों ने बताया कि सरबजीत को इंफेक्शन का खतरा है। इसलिए दूर से ही देखना ठीक होगा। सरबजीत के दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं। ऐसी हालत में उसे बचाना डाक्टरों के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है।

सरबजीत पर हमले को लेकर बहन दलबीर कौर ने बताया कि उनके भाई को लोहे की छड़ से मारा गया है और उनके चेहरे पर काफी सूजन है। शुक्रवार को लाहौर की कोट लखपत जेल में अन्य कैदियों ने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के सिर पर ईट से, जबकि पेट व गले पर कनस्तर केटुकड़ों से वार किया था। हमले में उनके सिर की हड्डी टूट गई है। फिलहाल वह कोमा में हैं और बेहद गंभीर हैं।

error: Content is protected !!