लाहौर। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान लाहौर में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] पार्टी की एक चुनावी रैली में अपने अंगरक्षकों के साथ लिफ्ट से चौदह फीट नीचे जा गिरे। इमरान के सिर में चोट आई है और उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब इमरान ऊंचाई पर बने मंच तक पहुंचने के लिए एक अस्थायी लिफ्ट पर खड़े थे तभी उनका और उनके साथ खड़े अंगरक्षकों का संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर आ गिरे। टीवी फुटेज में इमरान के सिर से खून निकलता साफ देखा जा सकता था।
तहरीक ए इंसाफ के प्रवक्ता के मुताबिक, हादसे के बाद इमरान को शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मशहूर गायक और पीटीआइ नेता अबरारुल हक का कहना है कि इमरान खतरे से बाहर हैं। एक अन्य नेता असद उमर ने बताया पार्टी प्रमुख होश में हैं। रैली में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने कहा कि 60 वर्षीय इमरान के सिर के पीछे और अगले हिस्से में चोट आई है। वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के मुखिया नवाज शरीफ ने इस घटना के लिए दुख जताया है। पाकिस्तान में 11 मई को होने जा रहे चुनाव में इमरान की पार्टी नवाज शरीफ की पीएमएल [एन] और देश में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी [पीपीपी] को कांटे की टक्कर दे रही है।