क्वेटा, कराची और पेशावर में धमाकों के बीच वोटिंग

pakistan-election-voting-start-bomb-blast-in-pakistan-इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आवाम जम्हूरियत की जंग में पूरे जोशो-खरोश से शरीक हो रही है। वहीं, तालिबानी आतंकी अपने दहशतगर्दी फैलाने वाले मंसूबों को पूरा करने में लगे हुए हैं। पाकिस्तान के कराची के दाउद चौरंगी और क्वेदाबाद में दो धमाके हुए, वहीं क्वेटा और पेशावर में बम एक- एक धमाके हुए। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 50 लोग जख्मी हो गए। गौरतलब है कि इस चुनाव के दौरान जितने आतंकी हमले हुए हैं उतने हमले पहले कभी चुनाव के दौरान नहीं हुए हैं।

पढ़ें: आशंकाओं के बीच उम्मीदों का चुनाव

पढ़ें: ..तो पस्त होंगे तालिबान के हौसले

पढ़ें: किसमें कितना है दम

इस बार हो रहे चुनाव में खास बात यह है कि करीब 41 प्रतिशत युवा वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन मतदाताओं पर सभी पार्टियों की नजर है। हालांकि सर्वेक्षण बताते हैं कि लगभग 41 प्रतिशत वोटर ऐसे हैं जो यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वोट दिया जाए या नहीं। इसकी एक खास वजह चुनाव में आतंकी हमलों का साया माना जा रहा है। पाक में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से अब तक करीब दो सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पाक में हुए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के मुताबिक इस चुनाव में तहरीक के इंसाफ पार्टी और पीएमएल नवाज के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है। इन सर्वेक्षणों में नवाज शरीफ की पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया गया है। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने अस्पताल में रहते हुए भी अपने को चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव बनाए रखा है और पार्टी के लिए वोट मांगने में कोई कोर कसर नहीं रखी है।

पाकिस्तान में आज पहली बार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई किसी सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव हो रहे हैं। आज हो रहे मतदान में करीब आठ करोड़ इकसठ लाख नवासी हजार आठ सौ दो मतदाता संसद और प्रांतीय असेंबलियों के लिए चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सरकारी मीडिया के अनुसार सेना की देखरेख में सत्तर करोड़ 90 लाख मतपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच देश के अलग-अलग हिस्से में पहुंचाए गए हैं।

इन चुनावों में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी का प्रचार बेहद सुस्त रहा है। इसकी एक खास वजह आतंकी धमकी को भी माना जा रहा है।

चुनावी तस्वीर

नेशनल असेंबली

-कुल उम्मीदवार: 4,670

-महिला उम्मीदवार: 161

-कुल सीटें: 342

-चुनाव वाली सीटें: 272

(पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं। लेकिन पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक, 272 सीटों पर ही प्रत्यक्ष चुनाव होता है। शेष 70 सीटों में 60 महिलाओं और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं। विभिन्न दलों को प्रत्यक्ष चुनाव से मिली सीटों के अनुपात में ही ये 70 सीटें बांटी जाती हैं।)

– नेशनल एसेंबली में बहुमत के लिए 172 सीटों की जरूरत

-कुल मतदाता: 8 करोड़ 60 लाख

-वोटिंग शाम पांच बजे तक

-उम्मीदवारों की हत्या के चलते तीन क्षेत्रों के चुनाव स्थगित

प्रांतीय चुनाव

प्रांत और सीट

पंजाब- 371

सिंध- 168

खैबर पख्तूनख्वाह- 124

बलूचिस्तान- 65

विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में 11 हजार प्रत्याशी

error: Content is protected !!