ईरान में भूकंप के तेज झटके, 20 लोग घायल

strong-iran-quake-causes-damage-injuriesतेहरान। ईरान के दक्षिण इलाके में शनिवार को 6.2 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक गांवों में लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

भूकंप का केंद्र मिनाब के दक्षिणी शहर के दक्षिण पूर्व से 85 किलोमीटर दूर और जमीन से 36.44 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप बचाव कार्य के प्रमुख महमूद मुजफ्फर ने बताया कि कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। भूकंप से प्रभावित इलाकों में बचाव दल भेज दिए गए हैं। इन इलाकों के टेलीफोन कनेक्शन कट गए हैं। सरकारी टेलीविजन चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भूकंप से छह गांव प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद 4.1 और 5.2 की तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 7.8 की तीव्रता के भूकंप ने ईरान के दक्षिण पूर्व इलाके को हिला कर रख दिया था। ईरान में पिछले 50 वर्षो में आया, यह सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप था।

error: Content is protected !!