एडिलेड। कैटलिन लेहमैन अन्य मांओं की तरह नहीं बल्कि कुछ खास है। वह 13 साल की उम्र में गर्भवती हुई और 15 साल की उम्र में पहला अपने 11 माह के बेटे के साथ मदर्स डे मना रही ह। लेहमैन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में उन 800 मांओं में से है जो हर साल 19 साल से कम उम्र में बच्चे को जन्म दिया है।
कम उम्र में मां बनने के कारण उसे लोगों की फब्तियां और ताने भी सुनने के मिलते हैं लेकिन इस सबके बीच वह अपने और अपने बच्चे की भविष्य को लेकर काफी आशावान है।
लेहमैन फिलहाल सेंट जोसेफॅ एजुकेशन सेंटर से हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही है। इसके बाद वह कॉलेज से मिडवाइफ की पढ़ाई पूरी करना चाहती है।
गर्भवती होने के बाद लेहमैन के जीवन में अचानक बदलाव आ गया। जब वह स्कूल की पढ़ाई कर रही थी तभी वह गर्भवती हो गई। उसे इस बात का पता तब चला जब वह किडनी में संक्रमण के इलाज के लिए अपनी मां के साथ डॉक्टर के पास गई। अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके गर्भ में 21 सप्ताह का बच्चा पल रहा है। मैंने इसे जन्म देने का फैसला किया।
कैटलिन लेहमैन अपने नौ भाई-बहनों और मां के साथ रहती हैं। उसका कहना है कि मां ने उसे सबसे ज्यादा मनोबल दिया। कैटलिन लेहमैन की मां खुद भी एक टीन-मॉम थीं।
लेहमैन का कहना है कि उसका जीवन अब एक आम मां की तरह गुजरता है। वह अपने बेटे के साथ बहुत खुश है।