नेपाल चुनाव पर नजर रखेंगे ईयू पर्यवेक्षक

electionकाठमांडू। नेपाल में आगामी 19 नवंबर को होने वाले संविधान सभा के चुनाव पर नजर रखने के लिए यूरोपीय यूनियन (ईयू) पर्यवेक्षकों को तैनात करेगा। इनमें 34 पर्यवेक्षक लंबे समय तक यहां रहेंगे।

इस मिशन का नेतृत्व मुख्य पर्यवेक्षक ईवा जॉली कर रही हैं। वह यूरोपीय संसद की सदस्य हैं। मिशन के प्रेस अधिकारी एबरहार्ड लाउए ने गुरुवार को बताया कि जॉली शुक्रवार से पर्यवेक्षकों को नेपाल के विभिन्न जिलों में भेजना प्रारंभ करेंगी। अगले कुछ सप्ताह में वे चुनाव अधिकारियों, उम्मीदवारों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात करेंगे। चुनाव से कुछ पहले 40 और पर्यवेक्षक मिशन में शामिल हो जाएंगे। वे मतदान, मतगणना और परिणामों पर नजर रखेंगे। नेपाल में ईयू मिशन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर 26 सदस्य देशों के 100 से अधिक पर्यवेक्षक चुनाव पर नजर रखेंगे।

error: Content is protected !!