बगदाद। इराक की राजधानी के शिया बहुल इलाकों में रविवार को हुए दस कार बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार बम धमाकों को व्यावसायिक इलाकों में अंजाम दिया गया।
सबसे भीषण धमाका दक्षिणपूर्वी नहरवान जिले में हुआ। यहां एक साथ हुए दो कार बम विस्फोटों में सात नागरिक मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा उत्तरी शाब, दक्षिण अबू दशीर, मशतल, बलादियत, उर, पूर्वी बगदाद, बाया और सब अल बोर में भी कार बम विस्फोट हुए।