जी न्यूज में नहीं चलेगी ‘आप’ की कोई खबर

zee newsजी न्यूज मीडिया में आम आदमी पार्टी के नेता और मुखिया अरविंद केजरीवाल की खबर दिखाने को लेकर रोक लगा दी गयी है। जी न्यूज मीडिया के एडीटर सुधीर चौधरी के सख्त आदेश हैं कि ‘आप’ की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस और खबर चैनर पर ऑन एयर न की जाए। साथ ही चैनल को ये भी डर है कि कोई ऐसी खबर न चलाई जाए जो उसके खिलाफ हो या उसके लिए भविष्य में कोई परेशानी खड़ी करे। गौरतलब है कि बीते दिनों भ्रष्टाचार के मामले में जब जी न्यूज एडीटर सुधीर चौधरी जेल की हवा खा रहे तब ‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया ने जी न्यूज एडीटर सुधीर चौधरी को करप्शन में जेल गया एडीटर कहा था। मनीष के इस बयान से बौखलाए जी न्यूज एडीटर सुधीर चौधरी ने इसका बदला चैनल पर उनकी पार्टी की कोई खबर न चलाने का कड़ा फैसला लेकर लिया है।  http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!