पत्रकार ने गोवा सरकार से की तरुण तेजपाल की मुखबिरी

tarun tejpalजी हां. दिल्ली के एक पत्रकार ने तरुण तेजपाल की मुखबरी कर दी और अचानक ली गई तलाशी में तेजपाल के पास से मोबाइल फोन बरामद हो गया. इस तरह तेजपाल पर एक और केस दर्ज हो चुका है. अपनी सहकर्मी से यौन प्रताड़ना के आरोपी और तहलका मैगजीन के पूर्व संपादकतरूण तेजपाल के खिलाफ जेल में मोबाइल रखने का मामला दर्ज किया गया है. पणजी से 35 किलोमीटर दूर वास्को सदा उपकारा में बंद तेजपाल व छह अन्य कैदियों के सेल से 23 फरवरी को अचानक ली गई तलाशी के दौरान मोबाइल फोन मिले थे. पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ गुरूवार को भादवि की धारा 120 (बी), 130 और कारा अधिनियम की धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दिल्ली के एक पत्रकार की गुप्त सूचना पर तेजपाल के सेल की अचानक तलाशी ली गई थी. पत्रकार ने सरकार को बताया था कि तहलका के संस्थापक जेल से हर सुबह राष्ट्रीय राजधानी फोन करते हैं. इसी के बाद छापेमारी कर तेजपाल के यहां से मोबाइल फोन बरामद किया गया. गौरतलब है कि तेजपाल के खिलाफ उनकी एक पूर्व कनिष्ठ सहयोगी ने मैगजीन की ओर से गोवा के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. तेजपाल करीब दो माह से जेल में बंद हैं.http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!