राघवेंद्र मिर्धा को भाजपा नागौर से उम्मीदवार बना सकती है

raghuvendra mirdhaविधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार का सामना कर चुकी कांग्रेस के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव में जाट नेताओं की अनदेखी का खमियाजा भुगत चुकी कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने इस परंपरागत वोट बैंक की सुध नहीं ले पा रही है। जानकार सूत्रों की माने तो दिग्गज जाट नेताओं की अनदेखी का परिणाम पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है।सूत्रों के मुताबिक किसान राजनीति के गढ़ रहे मारवाड़ में भी भाजपा कांग्रेस के इस परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाने जा रही है। जानकार सूत्रों की माने तो मारवाड़ के दो दिग्गज जाट परिवार को भाजपा में लाने की कवायद तेज हो गई है। मारवाड़ के दिग्गज जाट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामनिवास मिर्धा के पौत्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदरेणा के नवासे राघवेंद्र मिर्धा को भाजपा लोकसभा चुनाव में नागौर से उम्मीदवार बना सकती है। मारवाड़ के अधिकांश लोग जानते हैं कि रामनिवास मिर्धा और परसराम मदरेणा ने ही मारवाड़ किसान राजनीति के लिए राघवेंद्र को ट्रेंड किया है। अगर राघवेंद्र मिर्धा भाजपा में जाते हैं तो मारवाड़ में इसकी भरपाई करने में कांग्रेस को सालों का समय लग सकता है।

Nagaur Loksabha Chunav की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!