अडवानी उस फूफा की तरह नाराज़ है

adwani 81. अडवानी उस फूफा की तरह नाराज़ है, जिसको बारात में कार की जगह, बस में बिठा दिया गया हो

2. इस देश में दो चीजें ऐसी है जिनकी आजकल कोई नहीं सुनता एक आकाशवाणी दूसरा आडवाणी ।

3.आडवाणी नोकिया के उस मोबाइल के जैसे हैं जिसके ज़माने तो लद गए पर अपनी बैट्री लाइफ की मिसाल देते हुए वो मैदान छोड़ने को राज़ी नहीं है !!!!

4. साथ ही इन दिनों मोदी को फँसाने के चक्कर में काँग्रेस की हालत उस बावली बहू जैसी हो गयी है जो अपने ससुर से पर्दा करने की जल्दबाजी में चुनरी की जगह घाघरे से अपना मुँह ढक लेती है ।

5.आडवाणी साहब को आजकल बाथरूम में भी ज्यादा देर लगती है तो बाहर से दरवाजा खटखटाकर बीवी पूछती है-फ्रेश हो रहे हैं या नाराज़ हो गए हैंl
whats app

1 thought on “अडवानी उस फूफा की तरह नाराज़ है”

  1. tejwani ji maafi chahunga par adwani jaise sammanit neta k bare me is tarah k behuda lekh aapke aur ajmernama k respect ke anukul nai. kripya adwani ji ki seniority ka khayal karke is post ko delete karwa de.

Comments are closed.

error: Content is protected !!