अजमेर के सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अजमेर संसदीय क्षेत्र से दुबारा नामांकन पत्र भरने के दौरान ऐतिहासिक भीड़ जुटा कर यह जता दिया कि वे पूरे जोश-खरोश के साथ मैदान में आए हैं। भीड़ को देख कर भाजपाइयों ने स्वीकार किया कि उन्हें भी मुकाबले को कड़ा करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी। अकेले मोदी लहर के भरोसे नहीं रहा जा सकता। चूंकि भीड़ देहात से बड़ी तादात में आई थी, इस कारण गुटबाजी से निराश शहरी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा गया। जो कार्यकर्ता व्यक्तिगत अथवा सांगठनिक कारणों से नाराज हैं, उन्हें भी लगा कि अकेले उनके निष्क्रिय अथवा तटस्थ रहने से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। सचिन के मैनेजर भी इस शो से संतुष्ट नजर आए।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2014/03/s13.jpg)