वाराणसी में मोदी के सामने ताल ठोकी केजरीवाल ने

ARVIND-KEJRIWALवाराणसी / आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की वाराणसी रैली में मोदी और राहुल पर जमकर निशाना साधा गया। साथ ही केजरीवाल ने बनारस से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया और मोदी को खुली बहस करने की चुनौती भी दे डाली। अपने भाषण में केजरीवाल ने कहा कि मैं वाराणसी में लोगों को यह बताने आया हूं कि राहुल और मोदी, दोनों अंबानी-अडानी के एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी शख्स ने अंबानी के खिलाफ बोलने का साहस किया है। केजरीवाल ने सभा में अंबानी ब्रदर्स के बैंक अकाउंट नंबर को भी सार्वजनिक किया और चुनौती दी कि मोदी काला धन वापस लाने का वादा करते हैं। वह अपना वादा निभाए। केजरीवाल के भाषण से यह साफ संदेश गया कि उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश की है। केजरीवाल ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को मंच पर बैठाकर यह साफ करने की कोशिश की, उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन हासिल है। मंच पर शाही इमाम ने बाकायदा इसकी घोषणा भी की। अज़ान के समय पर केजरीवाल ने अपना भाषण भी कुछ देर तक रोक दिया। केजरीवाल इस बात को समझते हैं मोदी को रोकने के लिए मुस्लिम मतदाताओं एकजुट होकर उनके साथ आ सकते हैं।

error: Content is protected !!