जयपुर शहर से ‘शराब आपके दवार’ की शुरुआत

sharabसरकार आपके द्वार के बाद अब “शराब आपके द्वार” आ रही है| जी हाँ अब राजस्थान में जयपुर शहर से ‘शराब आपके दवार’ की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत अगर आपको शराब चाहिए तो आपको सिर्फ अपना फ़ोन घूमना होगा| बस फिर क्या दारु आपके घर पहुँच जाएगी। जयपुर में ऑनलाइन “शराब आपके द्वार” सुविधा शुरू की जा रही है, इसकी जानकारी आबकारी विभाग के कमिश्नर ओपी यादव ने दी है। राज्य का आबकारी विभाग जयपुर में शराब प्रेमियों के लिए जल्द ही ऑनलाइन प्रणाली से शराब उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है| लोग अपने पसंदीदा ब्रांड को ऑनलाइन खरीद सकेंगे| इसके चालू होने के बाद शराब के लिए उन दुकानों से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा जिनके पास शराब बेचने का लाइसेंस होगा और फिर पा सकेंगे घर बैठे शराब|

neel sharmaआबकारी विभाग के कमिश्नर ओपी यादव का कहना है कि अभी ये प्रोजेक्ट प्रारंभिक अवस्था में है| जल्द ही इस योजना को पिंक सिटी में लागू करने के तरीकों को भी खोज जाएगा| ओपी यादव ने ये भी बताया कि निजी दुकानें भी इस योजना का लाभ उठा सकें और उन्हें भी आबकारी विभाग से अनुमति प्राप्त करनी होगी| ये सब भी इस अध्ययन का हिस्सा होगा|
नील शर्मा की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!