जनसमस्याओं का करें त्वरित निवारण-जिला कलक्टर

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

ब्यावर। जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा ने ब्यावर उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभाभवन में बुधवार को ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत विभागीय अधिकारियेां की बैठक लेकर उन्हें आगाह किया कि सुगम समाधान एवं सम्पर्क समाधान अभियान संबंधी जन-समस्याओं का त्वरित निवारण करेंगे।
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद,पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा तथा ब्यावर व टॉडगढ़ के तहसीलदार, जवाजा बीडीओ, बीसीएमओ,बीईईओ, आरटीओ, अधीक्षक डाक विभाग, वन, सहकारिता, रोड़वेज, कोष, उद्योग, रीको, खनन, वन, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, जल-संसाधन सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों से बारी-बारी से उनके यहां होरही विभागीय गतिविधियेां की जानकारी ली तथा जानकारी लेने के साथही उन्हें जन हित में उनके विभाग से जुड़ी गतिविधियों के बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा िक वे जन हित के जुड़े कार्याे को परस्पर मिलकर सहज़ता के साथ सुलझा सकते हैं। उन्होंने जवाजा बीडीओ प्रतिनिधि को मनरेगा सहित ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों के भुगतान संबंधी मसलेंा का निवारण समन्वयी रूख अपनाकर परस्पर मिलकर निपटा लेंवें।
नगर परिषद आयुक्त के प्रतिनिधि ओ0पी0डीडवाल से शहरी क्षेत्रा के विकास से ज ुड.े मुद्दों का निवारण सकारात्मक सोच, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। परिषद की आय वृद्धि के प्रयास करेंगे। जिला कलेक्टर ने नगरपरिषद अधिकारी को नगर परिषद की कार्यशैली सुधारने की जरूरत बताई।
जलदाय विभाग को एकेएच ब्यावर में पानी की समस्या के निवारण हेतु टंकी का सुझाव दिया। शहरी क्षेत्रा में समुचित पेयजल आपूर्ति करने तथा ग्रामीण अंचल में समस्याग्रस्त गांवों में टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति के उचित प्रबन्धन की हिदायत दी।
कृषि विभाग को ’’अपना खेत, अपना गांव योजना ’’ के क्रियान्वयन, जल संसाधन विभाग को तालाबों की नहरों की रिपेरिंग, पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशुपालन चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्वास को ब्यावर में स्थित विभागीय भूमि की तार/ बोर्ड लगाकर उचित हकबंदी करने हेतु एवं पुलिस /यातायात व नगर परिषद को शहर में सुगम यातायात के बारे में वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये ।
जिला कलेक्टर ने बैठक में जिला उद्योग अधिकारी, रीको तथा नगर परिषद के संबंधित अधिकारियेां को रीको क्षेत्रा में अतिक्रमण हटाने सहित औद्योगिक विकास में बाधक मसलों को सुझलाने के संदर्भ में विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं। –00–

जिला कलेक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण
ब्यावर। जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा मनरेगा कार्यक्रम के तहत गा्रम सरमालिया पंचायत क्षेत्रा में चल रहे नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। संबंधित मेट ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर मस्ट्रोल दिखाया । मस्ट्रोल के इसनिरीक्षण पर इस कार्य हेतु स्वीकृत 75 श्रमिक के विरूद्ध मेट सहित 59 श्रमिक कार्य करते हुए पाया । मनरेगा श्रमिकों को देय चिकित्सा सुविधा, पारिश्रमिक भुगतान के बारे में वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा एसडीओ भगवती प्रसाद की मौजूदगी में बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा , जेटीओ श्रीमती ज्योति शर्मा व ग्रामसेवक योगेन्द्र्रवती को वांछित निर्देश दिये।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने सरमालिया पंचायत परिसर पहुंचकर वहां के आईटी सेन्टर का अवलोकन किया। यहां पर सरपंच मदन ंिसंह शेखावत, बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा , ग्राम सेवक श्रीमती योगेन्द्रवती ने केन्द्र पर ग्रामीणों को प्रदान की जारही गतिविधियों की जानकारी से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने ग्राम सेवक को पालनहार योजना से जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने की हिदायत दी। जबकि तहसीलदार मदनलाल जीनगर एवं उनकी टीम से पंचायत क्षेत्रा की राजस्व गतिविधियों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया।

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाे का निरीक्षण कर कलेक्टर हुए संतुष्ट
ब्यावर। बुधवार को जिला कलेक्टर भवानीसिंह देथा ने ब्यावर पहंुचकर एसडीओ भगवती प्रसाद के संग राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाे का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया । चिकित्सालय के पीएमअेा डॉ0 दिलीप चौधरी, डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ0 के0के0 चौहान, डॉ0 प्रमोद पोरवाल, नर्सिंग अधीक्षक आर0पी0 वर्मा, डॉ0 पी0एम0बोहरा, सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारियों ने जिला कलेक्टर द्वारा चाहे अनुसार चिकित्सालय में मरीजों के हितार्थ राज्यसरकार की ओर से चिकित्सालय में चल रही विभिन्न चिकित्सा संबंधी गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। जिला कलेक्टर चिकित्सालय द्वारा मरीजांे के हितार्थ प्रदान की जानकारी चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों के प्रति संतोष ज़ाहिर किया। साथही जरूरी दिशा-निर्देश भी चिकित्सालय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आम जन के हितार्थ प्रदान किये।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र कक्ष, नैत्रा बाह्य रोगी कक्ष, दंत रोग बाह् कक्ष, मेडिकल ज्यूरिष्ठ कक्ष, सी0सी0वार्ड, सी0सी0यू0 वार्ड, ट्रोमा सर्जिकल वार्ड, पोस्टऑपरेटिव वार्ड, मेल सर्जिकल वार्ड, बर्नवार्ड, आपातकालीन कक्ष, नवजात षिषु गहन चिकित्सा इकाई वार्ड, गायनिक पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, एक्सरे-सोनोग्राफी-सीटी स्केन वार्ड, पैथोलोजी लेब, बायो केमेस्ट्री व माईक्रो बॉयोलोजीकल लेब, ब्लड बैंक, ब्लड कलेक्षन रूम, पोस्ट-मार्ट्म कक्ष, ड्रग डिस्ट्रीब्यूषन स्टोर, रैन बसेरा इत्यादि सहित अन्य वार्डाे का जायज़ा लिया। जहां भी आवष्यक समझा हाथों-हाथ दिषा-निर्देषन प्रदान कर दिया।
चिकित्सालय निरीक्षण दौरान जिला कलेक्टर ने सीसीयू वार्ड में भर्ती मरीज ़ लक्ष्मण, श्रीमती लक्ष्मी व सदासुखी बाई द्वारा ., मेजसर्जिकल वार्ड में भर्ती रमेष सिंह, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में षाहबुद्दीन व डूंगाराम सहित कई से उनके हाल-चाल जानें तथा देय सुविधाओं व समस्याओं बाबत् पूछताछ की। वहीं ईना नामक प्रसूता जो हालही पुत्रा को जन्म देकर अबतक दो बच्चों की जननी बनी है, उसे कलेक्टर की ओर से परिवार नियोजन की सीख मिली। मरीजोें ने कलेक्टर को अपने बीच आया देख एक सुखद संदेष पाया।
निरीक्षण दौरान जिला कलेक्टर ने ड्रग डिस्ट्रीब्यूषन स्टोर की व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताया। सीटी स्केन मषीन में एमआईआर सुविधा नहीं होने हेतु डॉ0 साबिर हुसैन ने अवगत कराया। नवजात षिषु चिकित्सा गहन इकाई में लिफ्ट ईष्यू का मामला आया।

पीएमओ कक्ष ंेल ी एकेएच के चिकित्साधिकारियों की बैठक
जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा ने एसडीओ भगवती प्रसाद के संग एकेएच परिसर में पीएमओ, डिप्टीकंट्रोलर, नर्सिंग अधीक्षक, सहित अन्य खास चिकित्साधिकारियों के साथ पीएमओ कक्ष में बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर चिकित्सालय की हालही गतदिनों सम्पन्न एमआरएस बैठक कार्यवाही रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा चिकित्सालय प्रषासन के जरूरी दिषा निर्देष देने के साथही चिकित्साधिकारियों के सुझाव/परामर्ष बाबत चर्चा की। जिनमें दानदाताओं का सहयोग लेने, स्टाफ की कमी संबंधित समस्या का उचित निवारण, चिकित्सालय मंे पानी व बिजली आपूर्ति को लेकर आ रही समस्याओं के समुचित निवारण करने, समुचित स्टाफ व्यवस्था इत्यादि प्रमुख बिन्दु थे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मीडिया कर्मियों से भी मुलाकात की तथा मीडियाकर्मियों के संग भी अमृतकौर चिकित्सालय में प्रदान की जारही सुविधाओं व समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिला कलेक्टर ने कुल मिलाकर चिकित्सालय में संचालित जनहितकारी गतिविधियेां के प्रति संतोश ज़ाहिर किया तथा चिकित्सा स्टाफ को मुस्तैद के साथ दायित्व निभाने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!