क्या आप डॉक्टर के बगैर जी पायेगे ?

doctorएक नेता अभिनेता व्यापारी इंजीनियर सरकारी अफसर से लगाकर हर सफल व्यक्ति बनना आसान है किन्तु निम्न पर गौर करे ।श्री चिकित्सा संसार ट्रस्ट उज्जैन ने अपने 12 साल के सभी पैथियो के चिकित्सा अनुभवों एवं चर्चा से निष्कर्ष निकाला जो प्रस्तुत है –
1 केवल डॉक्टर के पेशे में निरंतर अध्ययन की जरुरत पड़ती है इसमें इलाज के तरीके तकनीक एवं दवाओ में निरंतर बदलाव हो रहे है ।
2 केवल डॉक्टर अपना ज्ञान अनुभव निरंतर बाँटते रहते है सफल डॉक्टर अपने ज्ञान के लिए देश एवं विदेश में निरंतर जाते है और वे वैज्ञानिक सत्रों के द्वारा निरंतर ज्ञानार्जन करते है
3 इसी पेशे में सबसे ज्यादा संसाधनों की जरुरत पड़ती है एक डॉक्टर को दक्ष स्टाफ दक्ष मार्केटिंग टीम जांचो मशीनों एवं सुसज्जित हॉस्पिटल की निरंतर जरुरत होती है जिसमे निरंतर पैसा लगता रहता है ।
4 डॉक्टर के अलावा हर व्यक्ति अपना काम टाल सकता है किन्तु आकस्मिक सेवाओ में डॉक्टर को 24 घंटे काम करना होता है ।
5 पेशे में सफलता का मंत्र -जीतनी ज्यादा पढाई एवं अनुभव उतना योग्य एवं सफल डॉक्टर ।
6 केवल डॉक्टर फ्री में इलाज कैंप एवं कांफेंस करता है अन्य कोई पेशेवर व्यक्ति नही जिससे फ्री में कोई अपेक्षा रखता है ।
6 एक सफल डॉक्टर ही आपको मौत के मुह में से बाहर निकालने में सक्षम है उसे हर पल तात्कालिक निर्णय लेने पड़ते रहते है ।
7 एक डॉक्टर जहा भी जाता है वहा उपयोगी बन जाता है सभी उससे अपेक्षा रखते है ।
8 केवल डॉक्टर से तुरंत इलाज एवं समस्या के समाधान की अपेक्षा की जाती है चाहे वह मरीज देख रहा हो या आपरेशन आदि में व्यस्त हो ।
घर सेवा, वी ऑय पी सेवा, परिचित सेवा, फीस मुक्ति सहयोग, फ्री दवा डॉक्टर से अपेक्षित की जाती है ।
8 केवल डॉक्टर के पेशे में हर पल क़ानूनी परेशानिया है जैसे मार काट ,प्रताड़ना, जलना आदि और दहेज़ प्रकरण ,मरने पर पोस्टमार्डम और उससे उत्पन्न तमाम सुक्ष्म क़ानूनी पहलू, इलाज के दौरान, आप्ररेशन के दौरान या बाद में उत्पन्न अचानक शारीरिक एवं चिकित्सकीय परिस्थिति, मौत आदि।
और उन सबके परिणाम स्वरुप कभी भी डॉक्टर के खिलाफ कही भी पुलिस में वाद प्रस्तुत कर देना ।
और कुछ गंभीर उदहारण
(1)एक महिला की डिलीवरी करवाने पर महिला डॉक्टर को तीन दिन जेल में रहना पड़ा जिसमे केस अनुसार उसके साथ 8 माह पूर्व रेप हुआ था।
क्या डिलेवरी करवाते वक़्त डॉक्टर को क़ानूनी पारिवारिक जानकारी भी देखना होगी चाहे तब तक मरीज मर जाये ।
(2)सरकारी अस्पतालों में आये दिन डॉक्टर्स को परेशान किया जा रहा है हर काम के लिए जिम्मेदार कौन।
(3)निजी अस्पतालों में रोज झगडे हो रहे है।
(4)कोलकत्ता में एक महिला डॉ को 11 करोड़ की क्षतिपूर्ति का फैसला। कैसे एवं कहा से लायेगा।
(5)एक महिला डॉक्टर को मिला 8 साल पुराने केस का अचानक आया गैर जमानती वारंट कल उसे दुसरे शहर में जाकर कोर्ट में हाजिर होना है उसे तो कुछ याद भी नहीं ।
एक इंजिनियर बिल्डिंग पूल बनाता है गिर जाता है लोग मर जाते है । बस ट्रेन के एक्सीडेंट में सेकड़ो मोते होती है क्या इन सभी से जुड़े व्यक्ति जैसे सरकारी ढांचा नेता चालक परिचालक निर्माता इंजिनियर को इसी तरह सजा प्रताड़ना मिलती है ।
जरा सोचे
हमारे देश में डॉक्टर शिक्षा में भी आरक्षण है देखे
सरकारी की फीस 10 से 50 हजार वार्षिक एवं प्राइवेट की 5से 13लाख वार्षिक ।
डोनेशन में 25 से 80लाख अतिरिक्त ।
इन्सान डॉक्टर सेवा देने सम्मान पाने के लिए बनता है अपमान सजा एवं जेल के लिए नही ।
हमारे देश में डॉक्टर की कमी जग जाहिर है आज एक डॉक्टर अपने बेटे को इंजिनियर बना रहा है ।
देश में स्वास्थ्य सेवाओ के लिए डॉक्टर को पुलिस प्रशासन एव कोर्ट से मुक्त रखे ।
चिकित्सा सेवाओ को मंडल कमंडल से मुक्त करे ।योग्य को डॉक्टर बनाये उसे सम्मान एवं सुरक्षा दे।
सरकारी अस्पतालो में भारी भ्रष्टाचार के कारण पर गौर करे –
डॉक्टर से लिए जाने वाले काम (1) वी आय पी सेवा एवं ड्यूटी (2) पेपर वर्क (3) इमरजेंसी ड्यूटी (4) कुछ डॉक्टर की पहुच के चलते ट्रान्सफर न होना, ड्यूटी न देना ,मुफ्त की तनख्वाह पा जिससे काम करने वाले डोक्टरो का मनोबल टूटना (5) नेताओ एवं प्रशाशनिक अधिकारियो की दखलंदाजी (6) सरकारी दवाओ की बिलिंग एवं खरीदी, मशीनों ,स्टाफ भर्ती में भ्रष्टाचार जिससे अयोग्य एवं कामचोर स्टाफ का प्रभाव
जन हित में इस सन्देश को पुरे देश में पहुचाये जिससे स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार हो।
डाक्टरो का सम्मान हो ।
डॉक्टर पर लगने वाले सभी सेवाओ कानूनों का
निपटारा ऑनलाइन एवं एकल खिड़की पर हो ।
whats app

error: Content is protected !!