मेरे सभी दोस्तों को आज काँग्रेस की विचारधारा बताता हूँ..

congress logoमेरी उम्र मोदी ईतनी तो नहीं पर मुझे मोदी  से ज्यादा इतिहास की जानकारी है,

मै खुद की तारीफ नहीं कर रहा..

कुछ यादें ऐसी है मित्रों की जब इंदिराजी ने लोकसभा के चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की थी तब जनसंघ का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं जीत सका था तब विपक्ष रहना चाहिए इसलिए इंदिरा गांधी जी ने 2 सीटों पर कांग्रेस सांसदों का इस्तीफा लेकर उपचुनाव करवाए और अटलजी और अडवानी सांसद बने और संसद में आये तब ‎अटलजी‬ ने इंदिराजी के लिए लोकसभा में कविता गाई थी … ‪तू इंदिरा नहीं दुर्गा है‬ ….
आज का मीडिया ये नहीं बतायेगा की कांग्रेस ने लोकसभा में पूर्ण बहुमत का कितने बार इतिहास रचा है ..
ईसके विपरित मोदी  की ओछी सोच पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने तो कांग्रेस मुक्त भारत का एलान कर दिया। आज भी कांग्रेस ही देश की सबसे बड़ी पार्टी है ..सत्ता परिवर्तन तो लोकतंत्र का  नियम है.. कोई भी सरकार आजीवन नहीं रह सकती ..
इतिहास गवाह है  कांग्रेस ने हर बार शानदार वापसी की है और आगे भी करेगी ..
whats app

error: Content is protected !!