पांच वर्ष पहले भाजपा के टिकिट पर अजमेर में मेयर का चुनाव लडऩे वाले डॉ. प्रियशील हाड़ा की अब सुध आई है संगठन को। डॉ. हाड़ा को एक दिन पहले ही भाजपा एससी मोर्चे का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। पांच वर्ष पहले जब कांग्रेस के शासन में मेयर का चुनाव सीधी प्रणाली से हुआ था, तब भाजपा के पास पिछड़े वर्ग में डॉ. हाड़ा का ही चेहरा था। हालांकि तब डॉ. हाड़ा करीब पांच हजार मतों से पराजित हो गए, लेकिन तब शहर में हाड़ा की लोकप्रियता चरम पर थी। लेकिन थोड़े ही दिनों में डॉ. हाड़ा को भूला दिया गया। न तो संगठन और न सत्ता में आने के बाद भाजपा में डॉ. हाड़ा को कोई पद मिला, लेकिन अब जब दो माह बाद नगर निगम के चुनाव होने हैं तो एक बार फिर भाजपा को पिछड़े वर्ग में अपने साफ-सुथरे चेहरे की याद आ गई है। हालांकि अब तो प्रदेश स्तर का ओहदा दिया गया है, लेकिन पिछले दिनों घोषित अजमेर शहर जिला कार्यरिणी में भी उचित स्थान नहीं दिया गया। डॉ. हाड़ा को सिर्फ आमंत्रित सदस्य ही बनाया गया। मालूम हो कि भाजपा सरकार ने मेयर चुनाव की प्रणाली को बदल दिया है। अब सीधे मतदाता मेयर का चयन नहीं करेंगे, बल्कि निर्वाचित पार्षद मेयर को चुनेंगे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/05/priyasheel-hada.jpg)