गहलोत जी आजकल बार बार अजमेर क्यों आ रहें है

राजेश टंडन
राजेश टंडन
आदरणीय अशोक गहलोत जी आजकल बार बार अजमेर क्यों आ रहें है, गहलोत साहब बिना वजह कोई काम नहीं करते है वो जो भी करते हैं उसमें उनका उदेश्य आवश्य रहता है कि इसका क्या मैसेज समाज में जा रहा है, लगता है राजस्थान की कांग्रेस की राजनीति में कोई बडी ऊथल पुथल होने वाली है।सचिन पाइलेट तो पहले ही कह चुके है कि मेरा अजमेर से कोई लेना देना नहीं है अजमेर वाले अब प्रोफेसर सांवर लाल के पास जायें, ऐसे में गहलोत जी एक सप्ताह में दो बार अजमेर आना औऱ अपने स्वभाव के विपरीत आचरण करना , याने सबकी मालायें पहनना सबसे बडे प्यार से मिलना और सबसे हाथ मिलाना सबको समय देना , अपने आगमन की सबको सूचना सबको देना, प्रेस वार्ता करना वगैरह वगैरह यह सोचने को मजबूर करता है कि क्या ये वो ही गहलोत साहब है जो मुख्य मंत्री होते हुए किसी से सीधे मुहं बात करना तो दूर किसी की तरफ देखता ही नहीं थे मालायें फेंक देता थे अगर भीड पास आ जाये तो अधिकारीयों की जान ले लेता थे अब ऐसा क्या प्रेम उमड रहा है यह सब सोचने को मजबूर कर रहा है कि भाई अब क्या राजनीति है क्या जादूगरी होने वाली है अजमेर का चयन क्यों किया गया है ,यह कुछ स्वाभाविक से प्रश्न है जो संशय पैदा कर रहे है ,
राजेश टंडन अजमेर।

error: Content is protected !!