पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में गिने-चुने कांग्रेसी ही जुटते हैं, लेकिन 11 जून को जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के पिता स्व.राजेश पायलट की पुण्यतिथि के कार्यक्रम हुए तो बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हो गए। कांग्रेसियों ने अजमेर में ही स्व.राजेश पायलट को याद नहीं किया बल्कि दौसा में होने वाले श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में भी भाग लिया। दौसा वाले कार्यक्रम में स्वयं सचिन पायलट भी उपस्थित थे इसलिए अजमेर के दिग्गज कांग्रेसी दौसा भी गए। दौसा जाने वालों में मेयर कमल बाकोलिया, शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, इंसाफ अली, सर्वेश पालरिया, नौरत गुर्जर आदि शामिल थे। अजमेर में सुबह शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाश झालीवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केसरगंज स्थित दयानंद बाल सदन में बच्चों को केले वितरित किए तो शाम को इंडोर स्टेडियम में पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में स्व.पायलट को गरीबों, किसानों और जरूरतमंद लोगों का मसीहा बताया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि सचिन पायलट भी अपने पिता के बताए मार्ग पर ही चल रहे है। कुछ कांग्रेसियों ने तो स्व.राजेश पायलट के बजाए सचिन पायलट के गुणगान किए है। सवाल उठता है कि यदि सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नहीं होते तब भी क्या अजमेर के कांग्रेसी इसी तरह स्व.राजेश पायलट को याद करते।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511