सोना हो सकता हे और सस्ता

goldअंतर्राष्ट्रीय बाजारों के हालातो को देखते हुए दोनों कीमती धातुओ सोने और चांदी में एक बार फिर आ सकती हे मंदी । वैश्विक कारणों से इसमें तेजी के कोई भी कारण नजर नहीं आ रहे हे । सरकार भी नहीं चाहती की लोग सोने में अपनी पूंजी लगाए । बल्कि सरकार तो चाहती हे की आपके लोकर और घरो में पड़ा सोना बाहर आये । अगर सभी ट्रेंड सही तरीके से चलते जाए और विश्व में कोई बड़ी अनहोनी, कोई बड़ी प्राक्रतिक आपदा या कोई बड़ी आतंकवादी घटना का दुष्प्रभाव ना रहा तो आने वाला समय सोने और चांदी में मंदी वाला साबित होगा । समय और हालात के अनुसार बिच बिच में अप्रत्याशित तेजी चोंका सकती हे किन्तु कुछ समय के लिए । ऐसी मामूली तेजी थोडा बहुत अपना असर दिखा सकती हे । लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं रहेगा ।
लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करने वाले अपनी नजर बाज़ार के भावो के उतार चढ़ाव पे रखे ।
नोट :-ये रिपोर्ट एक अनुमान के आधार पे लगाया गया पूर्वानुमान हे ।भावो का उतार चढ़ाव अन्तराष्ट्रीय कारणों पे निर्भर होता हे और यह पूर्वानुमान लेखक के निजी विचार हे इसके अच्छे और बुरे प्रभाव के लिए लेखक जिम्मेदार नहीं हे ।
हेमेन्द्र सोनी @ ब्यावर

error: Content is protected !!