ज्वेलरी व्यवसाइयों से अपील

whatsapp-logo 450प्रिय दुकानदारों,
आजकल आपने ज्वेलरी सामान पर सरकार द्वारा मामूली एक्साइज़ ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में हड़ताल कर रखी है जिसके चलते आपकी हालात इन दिनों “बिना पानी के मछली” जैसी नज़र आने लगी है। आपने तो अपने हित के लिए वित्तमंत्री के पुतले भी जलाए है लेकिन बिना बिल के माल बेचने वाले आप सभी व्यापारियों ने क्या ये सोचा है की अपने 50 टन्च चांदी के माल को 80 टन्च बताकर गड़ाई समेत 100 टन्च और सोने के 70 से 75 टन्च माल को 90 टन्च बताकर गड़ाई समेत 100 टन्च में बेचने और जब आपका ही माल आपके यहां गिरवी रखते है तो आप आधा पैसा ही देते हो, अगर जनता जागरूक हो गई तो ऐसा न हो की कहीं आपके पुतले जलने लग जाए। क्यों की आप जिस व्यवसाय से जुड़े हो उसमे आप तो 2 या 3 सालो में ही करोड़पति बन जाते हो, बंगले बन जाते है और बड़े सौदागर बन जाते हो फिर सरकार ने थोडा टेक्स लगा दिया तो उसे देने में आपको जोर क्यों आ रहा है..? आखिर ये पैसा भी हम जनता पर ही तो खर्च करेगी सरकार…. और वैसे कौनसा आप आप अपनी कमाई में से ये टेक्स देंगे..? टेक्स के नाम पर हम से ही डबल वसूली कर लोगे..! जहां तक आपकी हड़ताल का सवाल है आप दुकान जरूर नही खोल रहे हो लेकिन माल तो घर से घर घर तक बेच ही रहे हो… उधारी तो पटा ही रहे हो.. बुकिंग के सौदे तो फोन पर हो ही रहे है… ऊपर से ग्राहक की इमरजेंसी का फायदा उठाकर मनमानी कीमत भी ले ही रहे हो…
तो फिर क्यों हड़ताल के नाम पर सरकार और जनता की आँखों में धूल जोंक रहे हो..? हमे पता है की इन दिनों आपका इधर उधर घूमने से मन भी नही लग रहा है, और सब्जियां बेचना भी आपको शोभा नही दे रहा है क्यों आप दूसरों के पेट पर लात मार रहे हो..? इसलिए आप पुनः राष्ट्र की मुख्य धारा में लौट आइये और वैसे भी इन दिनो आप जो कर रहे हो उस काम को करने के लिए बहुत लगे है।
धन्यवाद।

whats app

error: Content is protected !!