अपेक्षित पद नहीं मिल पाया शत्रुघ्न गौतम को

shatrugn gautam 2केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम को अपेक्षित पद नहीं मिल पाया। वे सरकार के गठन के समय से ही मंत्री बनना चाहते थे। इसके पीछे तर्क ये था कि उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज रघु शर्मा को हराया। इसके अतिरिक्त ब्राह्मण लॉबी ने भी पूरी ताकत लगा दी। जैसे ही मंत्रीमंडल की विस्तार होने का मौका आया, उन्होंने एडी चोटी का जोर लगा दिया। अफवाह तो फैल भी गई कि उनको मंत्री बनाया जा रहा है। कानाफूसी है कि वे मंत्री बनने के करीब पहुंच भी चुके थे, मगर अजमेर जिले के दो मंत्रियों प्रो. वासुदेव देवनानी व श्रीमती अनिता भदेल में से किसी एक को हटाया नहीं जा सका, इस कारण संतुष्ट करने के लिए उन्हें संसदीय सचिव बना दिया गया। स्वाभाविक है कि वे पूर्णत: खुश नहीं होंगे, मगर राज्य मंत्री स्तर की सुविधाएं पा कर संतोष करना ही होगा।
बहरहाल, अजमेर जिले के सात भाजपा विधायकों में से चार राज्य मंत्री स्तर के हो गए हैं। जिले के लिए यह सुकून की बात है, मगर अफसोस कि एक भी केबीनेट मंत्री नहीं। जो थे, यानि कि जलदाय मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वा कर हटा दिया गया। कुछ समय केन्द्र में राज्य मंत्री रहे, मगर वहां से भी हटा दिया गया। अब राज्य में किसान आयोग के अध्यक्ष हैं, मगर वो रुतबा कहां, जो एक केबीनेट मंत्री का होता है।

error: Content is protected !!