आज अजमेर मे एक गार्डन मे कार्यक्रम आयोजीत हूया शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव द्धारा जिसमे भाजपा के कद्दावर नेता ओम जी माथुर साहब का सम्मान हूया अरविंद जी ने सबको फोन करके ओर करवाकर सबको बुलावा भेजा ओर आज सुबह अखबार मे भी खबर भी आई कि शहर भाजपा का कार्यकर्म है ओर इसमे सब बूथ पदाअधिकारी पार्षद आयेगे आज दोपहर दो बजे ओम माथुर साहब कार्यकर्म मे आये ओम जी जेसे ही अन्दर आये नारे लगने लग गये अजमेर का एक ही शेर सुरेन्द्र सिंह सभी भाजपा कार्यकर्ता जमकर नारे लगाने लग गये यह नारे वेसे ही लग रहै थे जेसे मोदी की सभा मे लगते है पार्टी के जिलास्तर कार्यकर्म मे सभी बडे पदाअधाकारीयो के बीच लाला बन्ना के नारे लगने का मतलब साफ है अजमेर उत्तर मे अबकी बार लाला बन्ना की लहर है कार्यकर्म मे उत्तर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने जमकर अपना प्यार लाला बन्ना के लिये दिखाया इसमे से कई पदाअधिकारी भी थे कार्यकर्म मे भाजपा शहर के अध्यक्ष अरविंद यादव के अलावा महिला भाजपा अध्यक्ष रश्मी शर्मा समेत कई पार्षद ओर बडे पदाअधिकारी थे खेर जो भी हो भाजपा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाला बन्ना के समर्थन में नारे लगना लाला बन्ना के लिये अच्छे संकेत है ओर देवनानी जी के लिये खतरे कि घंटी लाला बन्ना के लिये खुशी की बात जादा है क्योकी जिला स्तरीय कार्यकर्म मे ऊन्हे प्रमुख रूप से बुलाया गया ओर जिन्हे देवनानी जी ने पार्टी मे पद दिया उन्ही के सामने लाला बन्ना के नारे लगाये यह बात किसी से छूपी नही है लाला बन्ना की युवाओ मे अच्छी पकड है ओर यही युवा ऊनकी ताकत है लाला बन्ना का जनसमर्थन देख ओम जी भी काफी खुश दिखे अब बात यह है कि जिला स्तर कार्यकर्म था तो दोनो दिशा के विधायक मंत्री देवनानी जी ओर भदेल को अरविंद जी ने नही बलाया क्या अगर बुलाया हुया होगा तो ऊनके नही आने की जानकारी अरविंद जी को जरूर होगी क्योकी कुछ देवनानी गुट के पार्षद इस बात से नाराज थे कि ऊन्है धोखे से बुलाया वो तो इसलीये आ गये अपने कार्यकर्ताओ को लेकर की देवनानी जी भी आयेंगे ओर सब कार्यकर्ताओ के साथ ओम जी का स्वागत करेगे ऊन्होने ओर यह पार्टी का बडा कार्यकर्म है इसलीये अपनी टीम के साथ आ गये ओर जेसे ही लाला बन्ना के समर्थन मे नारे लगे तो इनको टेंशन होने लग गयी लेकिन लाला बन्ना का समर्थन देख सब हैरान भी हो गये ओम जी माथुर को भी कई कार्यकर्ता प्रदेश मे मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहते है भले ही पार्टी के बडे नेता बार बार यह आकर कह रहै है कि ऐसा कुछ नही है लेकिन सच तो यह भी है कि पार्टी मे सब ठीक भी नही है क्योकी जयपुर मे ओम जी के स्वागत मे वसुंधरा गुट के बडे नेताओ ने कन्नी काट ली अब
