शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गर्ग गिरफ्तार

subhash gargराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग को बोर्ड के निवर्तमान वित्तीय सलाहकार नरेन्द्र तंवर के बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। तंवर साफ कह दिया है कि उन्होंने जो भी वित्तीय अनियमितता की है, वह गर्ग के कहने पर ही की है और काला कमाई का आधा हिस्सा उनको भी दिया है। तंवर ने बताया कि गर्ग ने ही उनका तबादला रद्द करवा कर बोर्ड में रखवाया था, ताकि वे उनके कहे अनुसार वित्तीय गड़बड़ी कर सकें। तंवर के इस खुलासे के तुरंत बाद गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी पता नहीं लग पाया है कि उन्हें कहां रखा गया है। वैसे कानाफूसी ये भी है कि गर्ग ने अपने आरंभिक बयान में स्पष्ट कह दिया है कि उन्होंने अपने स्तर पर कुछ नहीं किया। जैसा शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा कहते गए, वे करते गए। घोटाले का सत्तर फीसदी हिस्सा उनको भी भेजा गया है। उनका विचार कुछ और घोटाले करवाने का था, इसी कारण उन्होंने कार्यकाल बढ़ाने की पैरवी भी की, मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को असलियत पता लग गई थी, इस कारण उनको रिपीट नहीं किया गया। गहलोत ने इस मामले में शिक्षा मंत्री की संलिप्ता का पता लगाने का काम सीबीआई को देने की सिफारिश की है। बुरा न मानो होली है।

error: Content is protected !!