चर्चा है कि सिंधियों के इष्टदेव झूलेलाल साहिब पर जारी डाकटिकट के विमोचन समारोह को लेकर जिस तरह अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति व पूज्य झूलेलाल मंदिर सेवा ट्रस्ट को लेकर खींचतान हुई, उसके बाद कुछ लोग ट्रस्ट के प्रमुख प्रभु लौंगानी को आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से कांग्रेस का टिकट लेने की दावेदारी करने के लिए उकसा रहे हैं। हालांकि बताया जाता है कि प्रभु की राजनीति में कोई रुचि नहीं है और वे मंदिर की सेवा के कारण मिल रही प्रतिष्ठा संतुष्ट हैं, मगर महासमिति अध्यक्ष व नगर सुधार न्यास के सदर नरेन शहानी भगत के धुर विरोधी उन्हें उकसा रहे हैं कि वे कांग्रेस से टिकट ले कर आएं। इन में वे लोग शामिल हैं, जो हैं तो खुद टिकट के दावेदार, मगर चूंकि उन्हें अपनी टिकट में संदेह है, इस कारण प्रभु को आगे करना चाहते हैं ताकि नरेन शहाणी के लिए परेशानी हो। बताया जाता है कि प्रभु के ससुर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पीए हैं, इस कारण अगर उनकी टिकट लेने की इच्छा जागी तो दावेदारी करने में कुछ खास दिक्कत नहीं होगी।