9 अप्रैल यानी आज से गूगल ने भास्कर डॉट कॉम को खतरनाक वेबसाइट की लिस्ट में डाल दिया है और इसे ब्लॉक कर दिया है। सेक्स और पोर्न कंटेंट से भरे इस वेबसाइट में गूगल को मॉलवेयर के रूप में खतरनाक वायरस मिले हैं जो विजिटर्स की अनुमति के बिना उनके कंप्यूटर में इंस्टॉल होकर नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप इस वेबसाइट को अपने लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर पर खोलेंगे तो यह आपको कई तरीके से हानि पहुंचा सकता है। गूगल के द्वारा जारी इस चेतावनी को ध्यान से पढ़ें- (देखें प्रिंटशॉट)।