जी न्यूज ग्रुप जल्द ही एक और रीजनल चैनल लांच करने जा रहा है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जी समूह जी न्यूज राजस्थान जल्द लांच करने जा रहा है. इसके लिए नियुक्तियां भी आखिरी दौर में है. हाल ही में चैनल गोयल समूह से अलग होने के बाद एमपी-सीजी रीजनल चैनल लांच किया है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही राजस्थान चैनल को टेस्ट रन पर भेजा जाने वाला है. इसके बाद समूह बिहार चैनल लांच करेगा. बताया जा रहा है कि राजस्थान, बिहार के बाद भी जी समूह अन्य कई राज्यों में अपने रीजनल चैनल लांच करेगा.