हालांकि कांग्रेस और भाजपा ने अपनी ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की घोषणा नहीं की है, मगर विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों व न्यूज पोर्टलों पर राहुल गांधी व नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं के लिए वोटिंग करवाई जा रही है। इनमें से एक है www.delhidailynews.com
फिलहाल इसमें मोदी टॉप पर हैं। राहुल गांधी उनसे पीछे हैं। इसी सिलसिले में निंबाहेड़ा निवासी युवा कांग्रेस के एडवोकेट अहमद फहीम खान ने तो फेसबुक पर बाकायदा एक अपील जारी की है कि राहुल को वोट दिलवाएं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि PM for 2014 वोटिंग में राहुल गाँधी अभी नरेन्द्रा मोदी से कुछ वोटों से पीछे चल रहे हैं भगवा ब्रिगेड बहुत ज़ोरो से लोगो को नरेन्द्रा मोदी के लिये वोट करने के लिये प्रेरित कर कर रही है आइये हम सब भी राहुल गाँधी के लिये वोट करें और अपने तमाम साथियों को भी वोटिंग के लिये कहें, #feko को धूल चटाएं वोटिंग के लियेwww.delhidailynews.com को खोलें और वोट करें, अपने साथियों को शेयर करना ना भूलें