टेपण को मिल गया दावेदारी करने की मौका

cm-5-300x168एक लंबे अरसे से पूर्व में अजमेर पूर्व और अब अजमेर दक्षिण से कांग्रेस टिकट की दावेदारी करने कर जतन कर रहे अखिल भारतीय खटीक महासभा (सकल चौरासी) के छीतरमल टेपण को आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सार्वजनिक रूप से पेश होने का मौका मिल गया। उन्होंने गहलोत के अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में उनके व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ व राज्यसभा सांसद प्रभा ठाकुर की मौजूदगी में खटीक समाज की स्मारिका का विमोचन करवाया।
ज्ञातव्य है कि जिला लघु उद्योग केन्द्र में रोजगार अधिकारी के पद से वीआरएस ले चुके छीतर मल टेपण अब खुल कर दावेदारी कर रहे हैं। यूं तो वे लंबे अरसे से दावेदारी करते रहे हैं, मगर तब सरकारी नौकरी की मर्यादा आड़े आती थी। टेपण अपने समाज एवं एससी-एसटी वर्ग के लिए सामाजिक कार्य करने एवं मदद करने के लिए वे अलग ही पहचान बना चुके हैं। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उनकी खटीक समाज के लगभग दस हजार वोट हैं, जिन पर उनकी गहरी पकड़ है। अब तक की समाजसेवा, समाज के पर्याप्त वोट और एससी-एसटी वर्ग में पेठ के दम पर वे दमदार तरीके से दावेदारी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!