जी ग्रुप ला रहा चौबीसों घंटे का क्राइम बेस्ड न्यूज चैनल

zee newsअपराध जगत से जुड़ी खबरों और शो पर आधारित चौबीसों घंटे के न्यूज चैनल की योजना बना रहा है जी समूह. बताया जाता है कि अंदरखाने सब कुछ फाइनल हो चुका है. इस चैनल का हेड नवीन कुमार को बनाए जाने की चर्चा है. माना जा रहा है कि ये चैनल देश का पहला ऐसा चैनल होगा जो सिर्फ क्राइम की खबरें प्रासरित करेगा. इस नए चैनल से जुड़ने को लेकर कई नामों की चर्चा है.   इंडिया टीवी पर क्राइम खबरों की डेस्क संभालने वाले विनय पाठक इस चैनल से जुड़ गए हैं. ‘सनसनी’ में काम कर चुके तमाम लोग जी के इस नए वेंचर का हिस्सा होंगे. एबीपी न्यूज, आईबीएन7, न्यूज24, टोटल टीवी और चैनल वन से भी कुछ लोग इस नए चैनल से जुड़ रहे हैं. रवींद्र रंजन, आनंद तिवारी, दीपक गंभीर, लोकेंद्र सिंह, जितेंद्र शर्मा को लेकर कानाफूसी है कि ये लोग जी ग्रुप से जुड़ चुके हैं या जुड़ने वाले हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.  http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!